रबी बीजों की फुटकर दरें निर्धारित

बदायूँ । जिला कृषि अधिकारी डी0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि रबी अभियान 2023-24 के अन्तर्गत जनपद के विकासखण्ड स्तर पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर रबी बीजों में गेहूँ, मसूर, राई/ सरसों आदि बीज उपलब्ध हो गये हैं, जिन्हे किसान निर्धारित दरों पर खरीद सकता है तथा डी०बी०टी० के माध्यम से बीजों की अनुदान धनराशि कृषक के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जायेगी। किसान अपना पंजीकरण नम्बर देकर भण्डार से बीज खरीद सकते है।
उन्होंने बताया कि रबी बीजों की फुटकर निर्धारित दरों में गेहूँ के प्रमाणित बीज 4090, जौ 3920, चना 9108, मटर 8415, मसूर 10989, लाही/तोरिया 11440, राई/ सरसों 12870 प्रति कुंतल हैं तथा गेहूँ के आधारीय बीज 4320, चना 9670, मटर 8740, मसूर 11430, लाही/तोरिया 11740, राई/सरसों 13170 प्रति कुंतल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.