जलभराव और सड़कों की समस्या को लेकर डबल स्टॉरी के निवासियों का प्रदर्शन, समाजवादी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी
मोदीनगर: समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत धामा के नेतृत्व में डबल स्टॉरी के सैकड़ों निवासी जलभराव और सड़कों की बदहाल स्थिति के विरोध में मोदीनगर तहसील में इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की। उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
गौरतलब है कि तहसील के पीछे स्थित डबल स्टॉरी इलाके में जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जलभराव के कारण घरों में पानी घुस चुका है, जिससे नई-नई बीमारियाँ फैल रही हैं और लोगों को साँप-बिच्छुओं का सामना करना पड़ रहा है।
तहसीलदार ने तीन दिनों के भीतर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से पुनीत सोनी (विधानसभा अध्यक्ष, समाजवादी युवजन सभा), मंजीत नेहरा, उत्तम त्यागी, राजेश जाटव, शोएब, और बिट्टू आदि उपस्थित रहे।