उपमंडल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, कॉन्फेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

ऐलनाबाद। 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ  माध्यमिक विद्यालय में उपमंडल स्तरीय समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉन्फेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।

समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजनों को सम्मानित किया। इसके अलावा, सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि कर्मवीर सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में ‘‘पूर्ण स्वराज’’ के लिए लंबा संघर्ष किया ताकि आने वाली पीढ़ियां गुलाम न रहें और अपने अधिकारों का स्वतंत्रता से पालन कर सकें। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश का स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान रहा है और आज भी हरियाणा के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होना गर्व की बात है, क्योंकि हर दसवां सैनिक हरियाणा से है।

उन्होंने वर्तमान सरकार के “सुशासन से सेवा” के संकल्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “सबका साथ-सबका विकास” और “हरियाणा एक-हरियाणवी एक” के मूलमंत्र की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने आईटी का सफल प्रयोग करते हुए सरकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू किया है, जिससे गरीबों को सीधे लाभ मिल रहा है।

समारोह में पुलिस टुकड़ी ऐलनाबाद, गुरू हरी सिंह महाविद्यालय जीवननगर की एनसीसी टुकड़ी, और कई स्कूलों ने मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिसमें देशभक्ति का जज्बा और समाजसेवा के प्रति जागरूकता दिखी।

कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें जगतार सिंह, रामेश्वरी, निरंजन, प्रवीण डेविड, संतोख सिंह, कुलविंद्र सिंह, और राजवीर सिंह जैसे सम्मानित लोग शामिल थे।

समारोह में एसडीएम राजेश कुमार, उप-पुलिस अधीक्षक संजीव भलारा, तहसीलदार ऐलनाबाद रविन्द्र सिह, तहसीलदार रानिया शुभम शर्मा, मार्किट कमेटी सचिव विकास सेतिया, खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष फूटेला, निताशा सिहाग, और अमीर चंद मेहता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.