देश: देश में 26 जनवरी की तैयारी है इस दिन देश में संविधान लागू हुआ था जिसके कारण यह दिन हर हिंदुस्तानी के लिए बहुत खास है 26 जनवरी को हिंदुस्तान इस साल 75 वा गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है जिसके लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। इस मौके पर स्कूल कॉलेज कार्यालय आदि स्थानों पर कई तरह से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनके चलते हर जगह पर बड़े-बड़े स्पीकर और डीजे लगे होते हैं जिससे सिनेमा और गानों में भी गणतंत्र दिवस की झलक देखने को मिलती है जिन गानों पर आयोजित प्रस्तुत की गई से लोगों में देश भक्ति और भी भारती दिखाई देती है। इसी के चलते हम आपके लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसे कुछ देश भक्ति गानों से रूबरू कर आएंगे जिन्हें सुनकर आप सभी में देशभक्ति की भावना और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
सुनने के लिए 10 देशभक्ति गाने
1. ए मेरे वतन के लोगों
2. हर करम अपना करेंगे
3. मां तुझे सलाम
4. वतन वाले वतन ना
5. जहां पांव में पायल
6. मेरा रंग दे बसंती चोला
7. ऐसा देश है मेरा
8. संदेशे आते हैं
9. भारत है पहचान मेरी
10. सलाम उन शहीदों को जो खो गए
नृत्य प्रस्तुति देने के लिए 10 देशभक्ति गाने
1. जहां पाव में पायल हो माथे पर बिंदिया
2. देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला
3. जिस देश में गंगा रहती है
4. मैं तेरी चुनरिया लहराई
5. कहते है इंडिया वाले
6. इंडियन इंडियन शेर दिल इंडियन
7. वंदे मातरम्
8. मेरे देश की धरती
9. छा गया है आकाश पर तिरंगा
10. केसरिया भारत