रिलायंस रिटेल ने लॉन्च की नई होम थिएटर टीवी रेंज, HARMAN के साथ साझेदारी

BPL ब्रांड के तहत QLED और 4K अल्ट्रा HD में लॉन्च हुई नई रेंज

नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े रिटेलर, रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने अपनी स्वदेशी रूप से विकसित छह होम थिएटर LED टीवी की नई रेंज लॉन्च की है। इन टीवी को HARMAN के साथ साझेदारी में BPL ब्रांड के तहत डिज़ाइन किया गया है, ताकि ग्राहकों को शानदार साउंड और असाधारण पिक्चर क्वालिटी के साथ सिनेमा जैसा अनुभव मिले।

उपभोक्ताओं के बढ़ते डिजिटल कंटेंट की मांग को पूरा करेगा नया TV रेंज

कंपनी के अनुसार, बाजार में हाई-क्वालिटी और हाई-डेफिनिशन डिजिटल कंटेंट की खपत बढ़ रही है, और उपभोक्ता ऐसे टीवी की तलाश में हैं जो बेहतरीन ऑडियो और इमर्सिव पिक्चर क्वालिटी प्रदान करें। इस दिशा में, रिलायंस रिटेल ने HARMAN के सहयोग से BPL होम थिएटर टीवी रेंज लॉन्च की है, जो ऑडियो-ईएफएक्स ट्यूनिंग सॉफ़्टवेयर और अन्य तकनीकी विशेषताओं से लैस है।

मेड-इन-इंडिया की विश्वसनीय और किफायती रेंज

रिलायंस रिटेल ने विश्वसनीय और किफायती एलईडी टीवी सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। लॉन्च की गई सभी छह होम थिएटर टीवी पूरी तरह से ‘मेड-इन-इंडिया’ हैं। बीपीएल होम थिएटर एलईडी टीवी अब देशभर के इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स, रिटेल आउटलेट्स और jiomart.com, reliancedigital.in जैसे ईकॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.