राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय , रामपुर में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन में महाविद्यालय की पत्रिका ज्ञान ज्योति एवम अर्धवार्षिक पत्रिका न्यूज़ बुलेटिन के छठे अंक का विमोचन किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.(डॉक्टर)दीपा अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय का प्रयास रहा है कि प्रतिभावान युवा वर्ग आगे आए और अपने सृजनात्मक विचारों और लेखों से समाज को दिशा दें।
2020-21 एवम 2021-22 ज्ञान ज्योतिपत्रिका का सायुक्तांत एवम दिनांक01जनवरी से30जून 2023 तक महाविद्यालय की गतिविधियों को अपने अंदर समेटे यह पत्रिका एवम न्यूज़ बुलेटिन के छठे अंक के प्रकाशन पर मैं महाविद्यालय परिवार को बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं।न्यूज़ बुलेटिन के संपादक डॉ अब्दुल लतीफ ने कहा कि यह न्यूज़ बुलेटिन महाविद्यालय की गतिविधियों का लिखित रोजनामचा है ।
वक्त की स्लेट पर बदलती इबारतों ,हरकतों और अनगिनत करवटों को अपने में सजोने, सहेजने की कोशिश भर है यह न्यूज़ बुलेटिन ।बदलते वक्त के साथ ढलान पर ठहरी हुई जिंदगी में एक बार फिर सिंहरन दौड़ गई है। भविष्य में जिंदगी अतीत की तहो को खोलकर बारीकी से देखने की जब भी कोशिश करेगी, ऐसे में इस न्यूज़ बुलेटिन के पन्ने हमें एक बार फिर स्मृतियों के आगोश से बहकर आई सुबासित मंद समीर सा सहलाने लगेगे ।