पार्कों का कायाकल्प: लाइटों से जगमगाए पार्क, बच्चों का क्रिकेट का नया मैदान

विधायक आकाश सक्सेना ने किया पार्कों के सुधार का कार्य, आवास विकास के पार्कों में भी हो रहे हैं बदलाव

Holi Ad3

रामपुर: एक दशक से बदहाल चल रहे पार्कों की अब स्थिति बदल चुकी है। अब पार्क लाइटों से जगमग हो गए हैं, और बीपी कालोनी के पार्क में रात के समय बच्चे क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। साथ ही आवास विकास के पार्कों में भी तेजी से सुधार कार्य चल रहे हैं।

पहले की बदहाल स्थिति
शहर के पार्कों की हालत काफी खराब थी। पार्कों में सफाई का अभाव था, और झाड़ियों तथा गंदगी के कारण लोग पार्कों में जाने से कतराते थे। पार्कों में रोशनी का भी कोई इंतजाम नहीं था, जिससे लोग सड़क पर ही टहलने के लिए मजबूर थे।

Holi Ad2

विधायक आकाश सक्सेना का सुधार कार्य
रामपुर के शहर विधायक बनने के बाद आकाश सक्सेना ने ज्वालानगर से पार्कों की दशा सुधारने का काम शुरू किया। इसके बाद सिविल लाइंस और आवास विकास के पार्कों में भी सुधार कार्य किया गया। बीपी कालोनी के पार्क में लाइटें लगाई गई हैं, नई चारदीवारी बनाई गई है, और पार्क में हरियाली के लिए पेड़-पौधे लगाए गए हैं। टहलने के लिए पाथ-वे भी बनाए गए हैं। अब यह पार्क बच्चों के क्रिकेट खेलने का मैदान बन गए हैं।

Holi Ad1

अन्य क्षेत्रों में भी सुधार
इसके अलावा लेबर कालोनी, आदर्श कालोनी, पुरानी आवास विकास, और नई आवास विकास जैसे क्षेत्रों में भी पार्कों को सुंदर और सुविधाजनक बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे बुजुर्गों और महिलाओं को भी सहूलियत हो रही है। वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने बताया कि एक बार उन्होंने आकाश सक्सेना से पार्कों के सुधार की अपील की थी, जिसके बाद विधायक ने अपनी देखरेख में इस कार्य को पूरी तरह से साकार किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.