जैद रबी फसलों का “मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल” पर करवाएं पंजीकरण

ऐलनाबाद सिरसा, 10 मार्च ,( एम पी भार्गव )
हरियाणा सरकार ने जैद रबी फसलों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
कृषि उप निदेशक डॉ. सुखदेव सिंह ने बताया कि कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फसल पंजीकरण अनिवार्य है। साथ ही, भविष्य में उर्वरकों जैसे यूरिया और डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक हो सकता है। जल्द ही इस पोर्टल पर पंजीकरण की सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। फसल पंजीकरण के लिए किसानों के पास पीपीपी आईडी या आधार कार्ड होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं या अपने संबंधित कृषि कार्यालय में जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि किसान गांव के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी), अटल सेवा केंद्र या स्वयं अपने मोबाइल के माध्यम से फसलडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान किया कि वे समय रहते अपनी जैद रबी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवा लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.