रामराज। रामराज पुलिस ने बस्ती के निकट खेत मे चल रही कच्ची शराब की भट्टी पर छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मौके भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए।
रामराज एसओ रामकुमार सिंह द्वारा आगामी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस टीम के साथ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम मोटापुरी में बस्ती के निकट एक खेत मे चुनाव में सप्लाई करने के उद्देश्य से बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब की भट्टी को चलाकर अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही है जिस पर एसआई शिवदत्त सिंह ने हेडकांस्टेबल सतपाल व कांस्टेबल गौरव कुमार के साथ ग्राम मोटापुरी में एक मकान के निकट खेत मे छापा मारकर यहा चलाई जा रही
caught raw liquor distillery pic.twitter.com/WiDyU4YpFP
— khabrejunction (@khabrejunc59176) March 15, 2024
अवैध कच्ची शराब की भट्टी से ग्राम मोटापुरी निवासी तिलकू पुत्र जुर्रा थाना रामराज को गिरफ्तार कर लिया पुलिस टीम ने मौके से 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मौके पर ही यहा मिले 10 किलो लहन व शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया। तथा आरोपी तिलकू के विरूद्ध रामराज थाने में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया। सीओ जानसठ राम आशीष यादव ने एसओ रामराज रामकुमार सहित पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए शाबासी दी है।