ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में धूमधाम से हुआ रावण का पुतला दहन

दातागंज: ब्लूमिंग डेल स्कूल, दातागंज में विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चरित्र पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

जैसे ही बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन हुआ, पूरा विद्यालय प्रांगण “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने श्रीराम दरबार के समक्ष दीप जलाकर किया। इसके बाद कक्षा 10 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई श्रीराम स्तुति ने सबका दिल जीत लिया।

कक्षा UKG के छोटे-छोटे बच्चों ने रामलीला का मंचन किया, जिससे दर्शक भगवान श्रीराम की यादों में खो गए। इसके बाद कक्षा LKG के बच्चों द्वारा राजतिलक के प्रसंगों पर भावनात्मक नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। रक्तबीज वध पर हुआ चंडी-तांडव भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के अंत में भगवान श्रीराम की आरती उतारी गई।

इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता और श्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देकर विजयादशमी की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी प्रवक्ता के. डी. पाठक ने किया।

विद्यालय के शिक्षकगण, विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव, और रसायन विज्ञान प्रवक्ता दुर्गेश झा का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

ब्लूमिंग डेल स्कूल परिसर में दशहरा पर्व के अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने लघु नाटिका, काव्य-पाठ, प्रश्नोत्तरी, और भाषण प्रस्तुत कर ‘बुराई पर अच्छाई की जीत’ का संदेश दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.