राउत बोले- देश में आग लगाकर रिटायर हुए जस्टिस चंद्रचूड़: जयराम रमेश ने कहा- पूर्व CJI ने मस्जिद-मंदिर विवादों को बढ़ावा दिया

मुंबई: शिवसेना के नेता संजय राउत ने रविवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मुख्य न्यायधीश (CJI) जस्टिस यू. यू. ललित चंद्रचूड़ पर तीखा हमला किया। राउत ने कहा कि जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल के दौरान देश में धार्मिक विवादों को बढ़ावा दिया और अंत में देश में आग लगाकर रिटायर हो गए। राउत ने विशेष रूप से मंदिर-मस्जिद विवादों के लिए पूर्व CJI को जिम्मेदार ठहराया और महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति को भी उनके कार्यकाल से जोड़कर देखा।

उधर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी पूर्व CJI पर आरोप लगाए और कहा कि 20 मई 2022 को जस्टिस चंद्रचूड़ ने ‘प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट’ पर अपनी टिप्पणी में मंदिर-मस्जिद विवादों का रास्ता खोल दिया था। जयराम ने कहा कि इस एक्ट से धार्मिक स्थलों के विवादों को और बढ़ावा मिला, खासकर जब मंदिर-मस्जिद की याचिकाओं को स्वीकार करने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के बारे में जयराम रमेश ने कहा कि इस एक्ट के तहत पूजा स्थलों का धार्मिक स्वरूप 15 अगस्त 1947 की स्थिति में ही संरक्षित रखा जाएगा, और किसी धार्मिक स्थल का रूप तब तक बदला नहीं जा सकता जब तक यह साबित न हो कि वह स्थल किसी दूसरे धर्म के उपासना स्थल को तोड़कर बनाया गया हो।

जयराम रमेश के अनुसार, इस एक्ट का उद्देश्य धार्मिक स्थलों के स्वरूप को न बदलने देना था, लेकिन जस्टिस चंद्रचूड़ की टिप्पणी ने इस मुद्दे को और जटिल बना दिया है, जिसके कारण मंदिर-मस्जिद विवादों को नया मोड़ मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.