रामपुर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: महिला ने एसपी से न्याय की मांग की
शादी का वादा कर धोखा देने का आरोप, महिला ने एसपी से की शिकायत
रामपुर: रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र में एक महिला ने पेशकार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर शादी से इनकार करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसे धोखा दिया गया और अब आरोपी शादी करने से मना कर रहा है।
एसपी ने जांच के लिए सीओ मिलक को सौंपा जिम्मा
महिला ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र से इंसाफ की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने इसकी जांच का जिम्मा सीओ मिलक को सौंपा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता की न्याय की अपील
महिला ने प्रशासन से न्याय की मांग की है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। मामले में पुलिस की अगली कार्रवाई पर सबकी नजर बनी हुई है, और इस केस में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।