16 साल की उम्र में रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में किया डेब्यू, अपनी दमदार अभिनय के बल पर बॉलीवुड में बनाई खास पहचान
7 फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित रानी मुखर्जी करती है समाज सेवा
बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक रानी मुखर्जी आज अपना 46वां जन्मदिन मनाने जा रही है। 7 फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित रानी मुखर्जी समाज सेवा के कार्य में बहुत सक्रिय है उन्होंने बहुत सारी संस्थाओं के लिए चंदा एकत्रित करने का काम किया है।
जीवन परिचय
रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ था। फिल्म निर्देशक स्वर्गीय राम मुखर्जी उनके पिता है और कृष्णा मुखर्जी उनकी मां है। उनके एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम राजा मुखर्जी है।
शिक्षा
रानी की पढ़ाई मानेकजी कूपर हाईस्कूल जुहू, मुंबई से हुई थी। उन्होंने एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय से गृह विज्ञान में स्नातक पूरा किया था। फिल्मों में काम करने से पहले रानी मुखर्जी ने रोशन तनेजा के एक्टिंग इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग ली।
व्यक्तिगत जीवन
रानी ने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी की है। दोनों की एक बेटी भी है।
करियर
रानी ने बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी…बतौर मुख्य अभिनेत्री उनकी पहली फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ थी। 2005 के 50 वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में, मुखर्जी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री दोनों पुरस्कार जीते और एक ही वर्ष में दोनों पुरस्कार जीतने वाली एकमात्र अभिनेत्री बन गईं।
उन्होंने गुलाम, कुछ कुछ होता है, हेलो ब्रदर, बिछू, चोरी चोरी चुपके चुपके, नायक, मुझसे दोस्ती करोगे, साथिया, चलते चलते, एल ओ सी कारगिल, युवा, हम तुम, वीर-ज़ारा, ब्लैक, बंटी और बबली, पहेली, कभी अलविदा न कहना, बाबुल, तालाश, मर्दानी, हिचकी और मर्दानी 2 जैसी कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अभिनय का लोहा मनवाया है।