नोएडा। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल अपनी रिलीज के पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. मेकर्स ने वीकेंड पर मूवी के लिए एडवांस टिकटों की बुकिंग शुरू की तो खरीदने वालों की लंबी लाइन लग गई. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए कई फैंस ने ‘एनिमल’ के एडवांस टिकट बुक किए, जिसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
जानकारी के मुताबिक फिल्म पहले ही 10 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच चुकी है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म ने पहले ही तीन थिएटर सीरीज- पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस से अनुमानित 5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो करीब ‘एनिमल’ के 2779 शो चलाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि अब तक ‘एनिमल’ की करीब 128000 एडवांस टिकटें बेची जा चुकी हैं, ये आंकड़ा और बढ़ सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने दिल्ली में एडवांस बुकिंग में पहले ही 2 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले दिन से ही दिल्ली एडवांस टिकट बेचने में सबसे आगे रही. फिल्म का ऑल इंडिया कलेक्शन फिलहाल 8.45 करोड़ रुपये है.