रामराज पुलिस ने सात चोरियों का अनावरण कर दो अभियुक्त गिरफ्तार किये, माल बरामद 

# मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानाक्षेत्र में की थी चोरी।

# जंगल मे सुनसान जगह पर देते थे चोरी को अंजाम।

रामराज। रामराज पुलिस ने मॉर्डन इंटर कालेज के निकट एक बाग से दो चोरों को गिरफ्तार कर विभिन्न थानाक्षेत्रों से सात चोरियों का अनावरण करते हुए चोरों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर व थानाध्यक्ष रामराज दीपक चौधरी के नेतृत्व में रामराज पुलिस ने रामराज सहित, बुढ़ाना, भोपा, जानसठ, मीरापुर थानाक्षेत्र में हुई ट्यूबवैल से चोरी के पाँच अभियोगों का अनावरण करते हुए रामराज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के मॉर्डन इण्टर कॉलेज के निकट स्थित आम के बाग से दो शातिर चोरों रामराज थानाक्षेत्र के ग्राम पुट्ठी इब्राहिमपुर निवासी बाबू पुत्र डाल्ले व मुरादाबाद जनपद के बिलारी थानाक्षेत्र के ग्राम अलियाबाद निवासी नाजिम पुत्र रहीश को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर बाग में बने खंडहर मकान से एक इलैक्ट्रिक स्कूटी, गैस सिलैण्डर , एक स्टील का ताश, ट्यूबवेल की मोटर , कैबिल , एक क्षतिग्रस्त स्टार्टर , चार ट्रांसफार्मर की कॉयल बरामद की है।

सीओ जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर ने बताया कि अभियुक्तों से बरामद स्कूटी को इन्होंने तीन दिन पूर्व मेरठ के भैसाली रोडवेज बस अड्डे से चोरी किया था तथा इनके द्वारा जनपद के कई थानाक्षेत्रों के जंगल में सुनसान पडे ट्यूबवैल व ट्रांसफार्मरों में चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था और चोरी किये गये सामान को कबाड़ी को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते थे। दोनो अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.