रामराज ने बहसूमा को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

रामराज। मॉडर्न इंटर कॉलेज रामराज के मैदान पर खेले गए सरदार सुच्चा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मे रामराज क्रिकेट क्लब रामराज ने बहसूमा क्रिकेट क्लब की टीम को 7 विकेट से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।
रामराज के मॉडर्न इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे सरदार सुच्चा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफइनल मैच में टॉस जीतकर रामराज क्रिकेट क्लब ने पहले बोलिंग करने का फैसला किया। जिसमे बहसूमा क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 19.1 ओवर्स मे 140 रन बनाये। जिसमे साहिल 39 रन, ओसामा 35, नौशाद 25 रन मुख्य स्कोरर रहे। तथा रामराज क्रिकेट क्लब की तरफ से गोरु 3, रिंकू 2, डॉ. इरशाद, बादल, अंकित, कप्तान वीरपाल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। वही जवाब मे रामराज क्रिकेट क्लब ने 13 ओवर्स मे 141 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीतते हुए फाईनल में प्रवेश कर लिया रामराज क्रिकेट क्लब की तरफ से बादल नोट आउट 53 रन, निशान 43, अंकित 19, रन मुख्य स्कोरर रहे। वही बहसूमा की टीम की ओर से काली और बनटी ने 1-1 विकेट लिया। मैच में मैन ऑफ़ दा मैच बदल रहे व मैच के अंपायर गुड्डन व जीतू तथा स्कोरर देवांश रहे। मैच के समय चौहान,डॉ इरशाद, कक्कू,गौतम आदि रहे!
फोटो कैप्शन- 15
रामराज में टूर्नामेंट के दौरान विजेता टीम को सम्मानित करते अतिथि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.