वक्फ बोर्ड बिल को लेकर 17 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले आंदोलन में शामिल होंगे रामपुर के युवा नेता मुस्तफा हुसैन

रामपुर: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड व जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने संयुक्त रूप से 17 मार्च से दिल्ली के जंतर मंतर पर वक्फ बोर्ड बिल पास होने के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है और मुसलमानों व अन्य लोगों से आह्वान किया है। जंतर मंतर पर होने वाले आंदोलन में चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे चुके एवं वर्तमान में रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन अपने समर्थकों संग आंदोलन में शामिल होंगे।

रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा है कि वक्फ हमारा इस्लामिक धार्मिक मुद्दा है, इसलिए हम वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ हैं। हमें खतरा है कि जिस तरह से बिल पास किया जा रहा है, राजनीतिक पार्टियां इसे लाने में कामयाब हो जाएंगी। 1991 का कानून लागू होने के बाद सब कुछ वैसा ही रहना चाहिए। जैसा 1947 के बाद मुसलमानों के हक में था, जिसका कोई भी मुस्लिम विपक्षी दल पालन नहीं कर रहा है। देश में कानून का कोई महत्व नहीं है। इसलिए हम ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड व जमीयत उलेमा-ए-हिंद के आह्वान पर 17 मार्च को होने वाले आंदोलन में शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.