रामपुर: गांव किशनपुर अटारिया की रहने वाली उजाला ने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में 10,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर जिले और अपने विभाग का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 14 नवंबर तक दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ, जिसमें देशभर की पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस ने हिस्सा लिया।
रामपुर एथलेटिक्स फेडरेशन के जिला सचिव फरहत अली खान ने बताया कि उजाला ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की। उजाला का चयन खेल कोटा के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस में हुआ था। वह पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं।
बीमारी को मात देकर जीता स्वर्ण पदक
उजाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “तैयारी बहुत अच्छी थी, लेकिन प्रतियोगिता से दो हफ्ते पहले मैं बीमार पड़ गई। उस समय मेरे मेंटर और परिवार ने मुझे हिम्मत दी, जिससे मैं पदक जीतने में सफल रही। विभागीय अधिकारियों का भी पूरा सहयोग रहा, जिससे मुझे अभ्यास के लिए समय मिला।”
सफलता का श्रेय माता-पिता और प्रशिक्षक को दिया
उजाला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षक रनदीप सिंह, माता-पिता और विभागीय सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि अपनों के प्यार और आशीर्वाद के साथ लगन और हिम्मत से हर मंजिल आसान हो जाती है।
नेशनल गेम्स की तैयारी में जुटेंगी उजाला
अब उजाला का लक्ष्य मार्च-अप्रैल में होने वाले नेशनल गेम्स है। उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने का संकल्प लिया है।
जिले में खुशी की लहर
उजाला की इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव फरहत अली खान, तुषार शर्मा, डॉ. अनुप सिंह, कुमार मुजाहिद अली, मारिया खान, अंकिता रावत, जीशान अहमद, जुगल किशोर, मनोज कुमार, फहीम अहमद और अन्य खेल प्रेमियों ने उजाला और उनके प्रशिक्षक रनदीप सिंह की मेहनत की सराहना की। सभी ने उजाला के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उजाला की इस सफलता ने जिले के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा दी है।