रामपुर के स्टार्टअप गायवाला आर्गेनिक्स को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी के हाथो से मिला अवार्ड

लखनऊ के हयात रीजेंसी होटल मे ई उत्तरप्रदेश समिट 2024 का आयोजन ई लेटस मैगज़ीन और मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा किया गया. जिसमे प्रदेश के सैंकड़ो स्टार्टअप ने अलग अलग केटेगरी मे अपना नाम दर्ज कराया. इसी अवार्ड फंक्शन कार्यक्रम मे रामपुर के गायवाला आर्गेनिक्स स्टार्टअप ने भी अपना नाम दर्ज कराया। कार्यक्रम मे उत्तरप्रदेश के उप मुख्यत्री बृजेश पाठक और उत्तरप्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के मिनिस्टर सुनील कुमार शर्मा भी उपस्तिथ रहे और उनके द्वारा ही चयन किये गए स्टार्टअप को अवार्ड दिए गए. सेंकड़ो स्टार्टअप मे से 15 स्टार्टअप को चयनित किया गया. जिसमे रामपुर के गोवत्स प्रांजल अग्रवाल और सी. ऐ. सजल अग्रवाल के स्टार्टअप गायवाला आर्गेनिक्स को भी स्थान मिला.

स्टार्टअप के फाउंडर प्रांजल अग्रवाल का कहना है की ये हमारे लिए गौरव की बात है की पूरे प्रदेश मे से केवल 15 स्टार्टअप चयनित हुए जिसमे रामपुर के स्टार्टअप को भी सम्मिलित किया गया.  ये सभी रामपुरवासियो के लिए भी गौरव की बात है. हमारा स्टार्टअप आर्गेनिक उत्पाद और गौमय उत्पाद बनाता है और साथ ही अन्य गौशाला से और किसानो से उत्पादों को बनवाकर अपनी वेबसाइट के माध्यम से बेचता भी है. इस तरह ये स्टार्टअप गौशालाओ और किसानों को भी सपोर्ट कर रहा है. गायवाला आर्गेनिक्स की टीम ने श्री बृजेश पाठक जी को अपने उत्पादों के बारे मे बताया तो उन्होंने उनके उत्पादों की प्रशांसा की।

इतना ही नहीं सुनील कुमार शर्मा जी ने तो प्रांजल अग्रवाल को अपने गुरु जी की गौशाला मे आने का निमंत्रण भी दिया जिससे वहा भी कुछ ऐसा ही किया जा सके. रामपुर के स्टार्टअप को लखनऊ मे मिले अवार्ड के बाद से सभी रामपुर वासी प्रांजल और सजल अग्रवाल को शुभकामनाये दे रहे है। गोवत्स प्रांजल अग्रवाल ने कहा की आपका ये प्यार और सपोर्ट ही हमें कुछ और बेहतर करने की प्रेरणा देता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.