रामपुर: युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अजीम खां ने यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिव अरसलान अली खां का किया स्वागत
रामपुर: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अजीम खां ने यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिव अरसलान अली खां का अपने निवास पर स्वागत किया। इस अवसर पर अरसलान अली खां ने अजीम खां के निवास पर उपस्थित युवा कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश एक विक्षिप्त मानसिकता के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान को खत्म करने की कोशिश और मनुवादी व्यवस्था लागू करने की प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है।
कांग्रेस का संदेश और युवाओं से अपील
अरसलान अली खां ने बताया कि कांग्रेस एक वैचारिक संगठन है जो समता, समानता और परस्पर सहयोग की भावना के साथ खड़ा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें वैचारिक लड़ाई के लिए कांग्रेस के साथ आना चाहिए और संविधान को बचाने के लिए इस संघर्ष में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।
समारोह में अन्य प्रमुख व्यक्ति भी शामिल रहे
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष वारिस मियां, बाकर अली खां, अलीम, शावेज, भूरा खां, अशीर, संजय रस्तौगी, मोज्जम खां सहित अन्य युवा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।