रामपुर: राजकीय रज़ा महाविद्यालय में संविधान दिवस पर वेबीनार आयोजित
रामपुर: राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार की शुरुआत कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जागृति मदान के आशीर्वचनों से हुई, जिन्होंने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और इस अवसर पर विद्यार्थियों को संविधान के प्रति सम्मान और प्रतिबद्धता की भावना को जागृत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अख्तर हुसैन, असिस्टेंट प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान), ने अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के स्थापना दिवस के महत्व को विस्तार से बताया। उन्होंने भारतीय नागरिकों के लिए संविधान शपथ के महत्व पर जोर दिया और इस तथ्य को भी उजागर किया कि भारत ने हमेशा अपनी परिस्थितियों का सामना करते हुए निरंतर प्रगति की है। डॉ. हुसैन ने यह भी कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज तक देश में कई बदलाव हुए हैं, लेकिन भारत का संविधान हर दौर में देश की प्रगति और लोकतंत्र की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाता आया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की उपस्थिति भी सराहनीय रही, जिनमें डॉ. नरेश कुमार, डॉ. गजेंद्र सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार और डॉ. मोहम्मद नासिर प्रमुख थे। वेबीनार में छात्र-छात्राओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही, जिनमें यन्हा, ईरम, सुब्हान, समीर, भूरा कुमार, राधा, इलमा, अभिषेक, मेघा, खुशबू, जैनब, सना और सलमान का नाम प्रमुख था।
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ईरम नईम (रानी लक्ष्मीबाई दल) द्वारा किया गया। इस वेबीनार ने विद्यार्थियों में संविधान के प्रति सम्मान और समझ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।