रामपुर: शहीद भगत सिंह मार्केट को तोड़ने की चेतावनी, व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा
व्यापारी समाज का मानसिक संतुलन बिगाड़ने का आरोप
रामपुर:रामपुर के राह मुर्तजा रोड पर स्थित शहीद भगत सिंह मार्केट को नगर पालिका परिषद द्वारा तोड़ने की चेतावनी दी जा रही है। इस पर स्थानीय व्यापारियों ने विरोध जताते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद द्वारा व्यापारी समाज को बार-बार मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है, जिससे उनके व्यापार को भारी नुकसान हो रहा है।
दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई का विरोध
संदीप अग्रवाल सोनी ने बताया कि शहीद भगत सिंह मार्केट के लगभग 40 दुकानदारों को नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध तरीके से धमकाया जा रहा है, जबकि ये दुकानदार 1946 में नवाब रामपुर द्वारा दी गई भूमि पर पूर्वजों से पीढ़ी दर पीढ़ी व्यापार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 1984 और 1994 में सिविल कोर्ट ने नगर पालिका परिषद को व्यापारियों के कब्जे में हस्तक्षेप करने से रोका था, लेकिन अब प्रशासन बार-बार हस्तक्षेप कर रहा है।
व्यापारी की दुखद मृत्यु और मुआवजे की मांग
22 दिसंबर को राह मुर्तजा रोड पर नगर पालिका द्वारा दुकानदारों को उजाड़े जाने के बाद व्यापारी कुर्बान अली की दुखद मृत्यु हो गई, जो तड़पते हुए अपने परिवार के बीच मृत्यु को प्राप्त हुए। संदीप अग्रवाल सोनी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार से 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।
व्यापारियों के लिए मार्केट कंपलेक्स बनाने की अपील
संदीप अग्रवाल सोनी ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि रामपुर के व्यापारियों और बेरोजगारों के लिए गन्ना समिति के खाली पड़ी भूमि पर एक बड़ा मार्केट कंपलेक्स बनाया जाए, जिससे शहर में जाम और अतिक्रमण की समस्या समाप्त हो सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि गन्ना समिति का कार्यालय रामपुर चीनी मिल बंद होने के कारण खाली पड़ी भूमि पर स्थानांतरित किया जाए।
कार्यक्रम में व्यापारी नेता और पदाधिकारी मौजूद
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री पप्पू, जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अव्दुल वासिक, सरदार मंजीत सिंह सिंपल, दिलशाद अहमद, इमरान खान, विजय अग्रवाल समेत सैकड़ों व्यापारी और पदाधिकारी मौजूद थे।