रामपुर: राजशाही के संचालन केंद्र खासबाग पैलेस का भ्रमण, विद्यार्थियों को मिला ऐतिहासिक अनुभव

इंटैक द्वारा आयोजित हेरिटेज वॉक में स्टूडेंट्स को इतिहास से रूबरू कराया गया

रामपुर: राजशाही के ऐतिहासिक संचालन केंद्र रहे खासबाग पैलेस के दरवाजे इस बार विद्यार्थियों के लिए खोले गए। पचास से ज्यादा स्टूडेंट्स को इस महल का दौरा करने का मौका मिला, जहां उन्हें पैलेस की धरोहरें देखने और रामपुर के गौरवमयी इतिहास से रूबरू होने का अवसर मिला। यह आयोजन इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटैक) रुहेलखंड चैप्टर द्वारा आयोजित किया गया था।

पूर्व मंत्री नवेद मियां ने विद्यार्थियों को इतिहास से जोड़ा

इंटैक रुहेलखंड चैप्टर के संयोजक नवेद मियां और सह संयोजक काशिफ खां ने इस हेरिटेज वॉक का आयोजन किया, जिसमें नारायणा ई टेक्नो स्कूल के स्टूडेंट्स को खासबाग पैलेस का दौरा कराया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री नवेद मियां, जो इस पैलेस के अंतिम शासक के पौत्र हैं, विद्यार्थियों के बीच इतिहासकार की भूमिका में नजर आए। उन्होंने रामपुर की स्थापना से लेकर भारत गणराज्य में विलय तक के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया।

पैलेस और नवाबों के योगदान की जानकारी दी गई

नवेद मियां ने खासबाग पैलेस के महत्व को समझाते हुए बताया कि रामपुर में रजा लाइब्रेरी और किले के अलावा भी कई ऐतिहासिक इमारतें हैं, जिनमें खासबाग पैलेस विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने नवाबों द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों पर भी प्रकाश डाला।

विद्यार्थियों ने उत्साह से किया ऐतिहासिक स्थल का दौरा

अपने अतीत से रूबरू होकर विद्यार्थी बहुत खुश नजर आए। बच्चों ने खासबाग पैलेस के बाहर तस्वीरें भी खिंचवाईं और इस ऐतिहासिक स्थल की सैर का आनंद लिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक और अधिकारी भी मौजूद रहे

इस कार्यक्रम में स्कूल की एजीएम डॉ. उज्मा कमर, प्रिंसिपल रणजीत कौर, आरआई दीपक राजवंशी, एकेडमिक डीन दिव्यांश सिंघल, उप प्रधानाचार्य निधि तिवारी, माधुरी सक्सेना, फराज जावेद, फुरकान रजा, अब्दुल मोईज खान, सैयद फैजान और वसी उर्रहमान खां भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.