रामपुर: वीर खालसा सेवा समिति की ओर से राहगीरों के लिए भोजन व्यवस्था कराई गई। इस दौरान समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने बताया कि समिति समय-समय पर सामाजिक कार्यों का आयोजन करती रहती है।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को राशन वितरण किया जाएगा और जल्द ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति की यह सेवाएं आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।
इस कार्यक्रम के दौरान मनमीत सिंह, रविंद्र सिंह, गुलशन अरोड़ा और भवानी सिंह मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने समिति के इस सामाजिक कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।