रामपुर: वीर खालसा सेवा समिति ने छोटे साहबजादे जी की याद में जिला अस्पताल में लंगर सेवा की

छोटे साहबजादे जी की याद में अस्पताल में लंगर सेवा का आयोजन

रामपुर:  वीर खालसा सेवा समिति रामपुर, की ओर से जिला अस्पताल में सातवें दिन छोटे साहबजादे जी की याद में लंगर और चाय की सेवा का आयोजन किया गया। इस सेवा का उद्देश्य अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को मदद प्रदान करना था। बड़ी संख्या में मरीजों और उनके साथ आए लोगों ने इस लंगर का स्वाद लिया और वीर खालसा सेवा समिति की इस पहल की सराहना की।

समाजसेवियों और सहयोगियों ने लंगर सेवा में दिया योगदान
इस दौरान वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने बताया कि छोटे साहबजादे जी की याद में यह लंगर सेवा आयोजित की गई। भारत गार्डन के शत्रुघ्न तरेजा जी का सराहनीय सहयोग इस आयोजन में रहा और उनकी सेवाएं लगातार जारी हैं। इस अवसर पर समाजसेवी सरदार मनमीत सिंह, परमदीप सिंह, दविंदर सिंह, मनजीत सिंह, चांद, अनुराधा चौधरी, सुमन आर्य, प्रदीप यादव, महावीर समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे। लंगर सेवा देर शाम तक जारी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.