रामपुर। वीर खालसा सेवा समिति की ओर से जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण किया गया, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि समिति द्वारा महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए समय-समय पर सिलाई मशीनें वितरित की जाती हैं।
आज रामवती, राजवंत कौर और सीमा को सिलाई मशीन देकर उनके रोजगार का साधन उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा समिति ने तीन बच्चों की स्कूल फीस भी जमा की।
समाज सेवा जारी रहेगी
अवतार सिंह ने कहा कि समिति जरूरतमंदों की सेवा लगातार करती आ रही है और आगे भी यह सेवा कार्य जारी रहेगा। समिति का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना है।
बैसाखी पर होगा रक्तदान शिविर
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 3 तारीख को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में बैसाखी पर्व के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में अवतार सिंह, बिक्रमजीत सिंह, कुलविंदर कौर, मनजीत कौर सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।