Rampur Update: जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन

रामपुर। शासन के निर्देश पर जनपद में जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
इस टास्क फोर्स में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, प्रभारी वनाधिकारी, सभी एसडीएम, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और खान अधिकारी शामिल हैं।
यह टास्क फोर्स प्रत्येक माह 2 स्थलों का औचक निरीक्षण करके नियमित प्रवर्तन की कार्यवाही को प्रभावी बनाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा पूर्व से ही जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया जा चुका है। इन अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार चिन्हित चेकिंग पॉइंट्स पर तैनात किया गया है जो लगातार चेकिंग अभियान को प्रभावी बना रहे हैं।
जिले के प्रमुख मार्गों पर आवागमन के सुचारू संचालन और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर से नो एंट्री और न्यूनतम स्पीड लिमिट को भी प्रभावी बनाने पर विचार किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की सुविधा और सुरक्षित परिवहन के लिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस सम्बंध में निर्णय लिया जाएगा। बैठक में सभी एसडीएम और सीओ गण मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने विधानसभा वार स्ट्रांग रूम्स का निरीक्षण किया
रामपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत रामपुर शहर स्थित नवीन मंडी परिसर में बनाए गए विधानसभा वार स्ट्रांग रूम्स का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न बिंदुओं के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर मोनिका सिंह भी मौजूद रहीं।

जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने संत शिरोमणि रविदास सर्किट हाउस का निरीक्षण किया
रामपुर जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने रामपुर शहर में स्थित संत शिरोमणि रविदास सर्किट हाउस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वह सर्किट हाउस में आवश्यकता के अनुरूप स्टॉफ की तैनाती कराते हुए यथाशीघ्र संचालन कराएं।
उन्होंने पूरे सर्किट हाउस का बारीकी से निरीक्षण किया तथा कमियों को दुरुस्त करने के बारे में भी निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.