रामपुर अपडेट: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर समाधान का दिया निर्देश
रामपुर। आज शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली में थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये । जनसुनवाई के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली परिसर का निरीक्षण कर साफ- सफाई एंव रखरखाव हेतु आवश्यक निर्देश दिये ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाना में किया गया परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन
आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाना रामपुर मे परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया । जिसमें पति-पत्नी के विवादो मे काउंसलिंग करायी गयी । इस दौरान परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी म0उ0नि0 नीशू सिरोही, काउन्सलर अवतार सिंह, परवेज खांन , किश्वर सुल्तान, शबाब खान काउन्सलिंग में उपस्थित रहे । आज 15 प्रकरण समीति द्वारा सुने गये, जिसमें 04 प्रार्थना पत्र पर समझौता हो गया तथा 01 प्रार्थना पत्र निस्तारित हुआ, 01 प्रार्थना पत्र पर एफ0आई0आर0 व 01 प्रार्थना पत्र जिला विधिक न्यायालय को प्रेषित कर शेष 08 प्रार्थना पत्रों में अग्रिम तिथि नियत कर समझौते का प्रयास किया जा रहा है ।