रामपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 1550 जोड़ों का उनके धार्मिक रीतिरिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ सामूहिक विवाह

रामपुर मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद स्तर पर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 1550 जोड़ों का उनके धार्मिक रीतिरिवाजों एवं विधिविधान के साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम रामपुर शहर स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सांसद घनश्याम सिंह लोधी, शहर विधायक आकाश सक्सेना, जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल एवं ज्वाॅइट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।
सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना समाज के गरीब परिवारों की बेटियों का धूमधाम से विवाह कराने की दिशा में अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है।
रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि कई परिवार ऐसे होते है जो कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपने पुत्रियों का विवाह धूमधाम से करने में असमर्थ होतें है, जिनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक अभिनव पहल है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम इस वर्ष का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह कार्यक्रम है। सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जरूरतमंद निराश्रित /निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या के विवाह हेतु कुल धनराशि 51 हजार रूपये  आर्थिक सहायता के रूप में निर्धारित है, जिसमें से 35 हजार रूपये  की धनराशि कन्या के खाते में, 10 हजार रूपये की धनराशि उपहार पर व्यय एवं 6 हजार रूपये की धनराशि विवाह व्यवस्था हेतु खर्च करते हुए धार्मिक मान्यता एवं परम्परा /रीति रिवाज के अनुसार विवाह करने की योजना है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.