रामपुर: राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ

रामपुर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सावित्री बाई फुले सांस्कृतिक क्लब के तहत दो दिवसीय युवा महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुनीता जायसवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं के सर्वांगीण विकास, रचनात्मकता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है, जिससे छात्राओं को आगे बढ़ने के अधिक अवसर मिल सकें।

छात्राओं ने दिखाया हुनर
कार्यक्रम की संयोजक डा. अंकिता ने बताया कि इन गतिविधियों से छात्राओं को अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। महोत्सव के अंतर्गत रंगोली, मोमबत्ती सज्जा, सलाद सज्जा, हस्तनिर्मित वस्तुएं एवं मेहंदी जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं के विजेता
🔹 रंगोली प्रतियोगिता

प्रथम स्थान – मेघा ठाकुर
द्वितीय स्थान – आसमा
तृतीय स्थान – फिज़ा नादिर
सांत्वना पुरस्कार – अंजली
🔹 मोमबत्ती सज्जा प्रतियोगिता

प्रथम स्थान – साक्षी शर्मा
द्वितीय स्थान – अंजली
तृतीय स्थान – विदुषी मौर्या
सांत्वना पुरस्कार – सुम्बुल
🔹 सलाद सज्जा प्रतियोगिता

प्रथम स्थान – विदुषी मौर्या
द्वितीय स्थान – गुंजन
तृतीय स्थान – अंजली
🔹 मेहंदी प्रतियोगिता

प्रथम स्थान – तसरीबा
द्वितीय स्थान – ज्योति सैनी, आसमा, ज़ैनब
तृतीय स्थान – अंजली, गुंजन देवल, तूबा बी
सांत्वना पुरस्कार – मेघा ठाकुर, अरीबा लतीफ़, सायमा, तानिया
🔹 हस्तनिर्मित वस्तु प्रतियोगिता

प्रथम स्थान – साक्षी शर्मा
द्वितीय स्थान – मेघा ठाकुर, सायमा
तृतीय स्थान – ज्योति सैनी
सांत्वना पुरस्कार – साक्षी
कार्यक्रम में निर्णायक व विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका सबीहा परवीन, अनीता रानी कन्नौजिया, डॉ. मनोरमा चौहान, डॉ. यामिनी सिंह, डॉ. शत्रुजीत सिंह, डॉ. इफ्तेखार अहमद क़ादरी, डॉ. प्रतिभा यादव, डॉ. टिकेंद्र सिंह, डॉ. योगेश चंद्र ने निभाई।

इसके अलावा, सावित्री बाई फुले सांस्कृतिक क्लब एवं युवा महोत्सव समिति के सदस्य अनीता देवी, डॉ. सुनीता, डॉ. रज़िया परवीन, डॉ. प्रीतिबाला शर्मा, डॉ. मोहम्मद क़ासिम, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. नागेंद्र पाल सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

युवा महोत्सव के इस आयोजन से छात्राओं में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को बढ़ावा मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.