रामपुर: थाना मिलक में आभूषण चोरी करने के आरोप में दो अभियुक्ताओं की गिरफ्तारी, चोरी किए गए आभूषण बरामद

रामपुर: थाना मिलक पर वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर 05 फरवरी 2025 को मु0अ0सं0- 46/25, धारा 303(2) के तहत वादी की दुकान से सोने के आभूषण चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी और बरामदगी

आज दिनांक 28 फरवरी 2025 को थाना मिलक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया। अभियुक्ताएं सायबा पत्नी फैसल और सायरा पत्नी जहीर, दोनों मुरादाबाद जिले के मझौला थाना क्षेत्र की निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों को रौरा कट पर बने यात्री शेड से गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी किए गए 75 ग्राम पीली धातु के आभूषण बरामद किए, जिसमें 08 अंगूठियां, 26 कुण्डल, 14 टांप्स और 01 पैण्डिल शामिल हैं। इस बरामदगी के आधार पर धारा- 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।

गिरफ्तारी किए गए अभियुक्ताओं का विवरण

  1. सायबा पत्नी फैसल पुत्री जमील अहमद, निवासी जयन्तीपुर, थाना मझौला, जनपद मुरादाबाद
  2. सायरा पत्नी जहीर पुत्री जमील अहमद, निवासी मोहल्ला कोहिनूर, थाना मझौला, जनपद मुरादाबाद

बरामद आभूषणों का विवरण

पुलिस ने 75 ग्राम पीली धातु के आभूषण बरामद किए, जिनमें शामिल हैं:

  • 08 अंगूठियां
  • 26 कुण्डल
  • 14 टांप्स
  • 01 पैण्डिल

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक धनन्जय सिंह
  2. उ0नि0 श्री मुकेश सिंह
  3. हे0का0 895 जागेश सिंह
  4. म0का0 1550 पूनम
  5. म0का0 1957 अनु
Leave A Reply

Your email address will not be published.