रामपुर: सरकार की उपलब्धियों पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी, मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने किया उद्घाटन

रामपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामपुर के नुमाइश ग्राउंड में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में विभिन्न सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों से संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य मंत्री एवं रामपुर प्रभारी मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने किया।

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार
मीडिया से वार्ता के दौरान मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रदर्शनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

अखिलेश यादव पर साधा निशाना
जब मंत्री से अखिलेश यादव के भाजपा सरकार पर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि,
“अखिलेश यादव के पेट में दर्द हो रहा है, क्योंकि 2017 से लेकर 2022 और अब 2027 तक भाजपा सरकार शांतिपूर्वक कार्य कर रही है। समाजवादी पार्टी इस सफलता को देखकर बौखलाई हुई है, इसलिए अखिलेश यादव जल्दबाजी में बयानबाजी कर रहे हैं।”

औरंगजेब को बताया आक्रांता और ज़ालिम शासक
मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने औरंगजेब पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“औरंगजेब एक आक्रांता और ज़ालिम शासक था, यह इतिहास का हिस्सा है। बच्चे-बच्चे को यह कहानी स्कूलों में इतिहास पढ़कर पता चलेगी।”

संभल में नेसा मेले पर पाबंदी के सवाल पर दिया जवाब
संभल में नेसा मेले पर पाबंदी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि,
“किसी परंपरा पर पाबंदी नहीं लगाई जा सकती। सभी को एक-दूसरे के धर्म और मजहब का सम्मान करना चाहिए। यदि कोई अनुचित प्रतिबंध लगा रहा है, तो शासन को उस पर भी सतर्कता बरतनी चाहिए।”

सरकारी योजनाओं की जागरूकता के लिए प्रदर्शनी
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी देने और जनता को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की गई है। जनता इस आयोजन के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में अधिक जागरूक हो सकेगी और इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकेगी।

रामपुर में जागरूकता अभियान जारी रहेगा
सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसे जागरूकता अभियान आगे भी चलाए जाएंगे, ताकि आमजन को यह पता चल सके कि सरकार उनके कल्याण के लिए क्या-क्या योजनाएं चला रही है और कैसे वे इनका लाभ उठा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.