रामपुर: थाना गंज क्षेत्र के बिलासपुर गेट के पास एक मिठाई की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। यह घटना पहले भी हो चुकी है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
मोहल्ला चपटा निवासी विशाल सैनी की मिठाई की दुकान धर्म कांटा के निकट स्थित है। विशाल सैनी हरिद्वार गए हुए थे, जबकि उनका बेटा विनय सैनी रात को दुकान बंद करके घर चला गया। सुबह जब विनय ने दुकान खोली, तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं। दुकान का सारा सामान गायब था और ताले टूटे हुए थे।
विनय ने तुरंत थाना गंज पुलिस को घटना की जानकारी दी। विशाल सैनी ने बताया कि चोरी में चीनी, मैदा के कट्टे, गैस सिलेंडर, इनवर्टर, बैटरी, 6 भगोने, परातें, और घी-तेल के कनस्तर सहित लगभग 80 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ है।
विशाल सैनी ने कहा कि यह दूसरी बार है जब उनकी दुकान में चोरी हुई है। इलाके में पुलिस की गतिविधियों पर सवाल उठते हैं, क्योंकि गंज पुलिस अभी तक कई अन्य चोरियों का भी खुलासा नहीं कर पाई है। चोरों के हौसले बुलंद हैं और ऐसे में व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।