रामपुर: व्यापार मंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन

रामपुर: व्यापार मंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में सौंपा गया। तिलक नगर कॉलोनी स्थित कार्यालय से शुरू होकर प्रतिनिधिमंडल कचहरी पहुंचा, जहां जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

व्यापारियों के अधिकारों की अनदेखी

संदीप अग्रवाल सोनी ने ज्ञापन में बताया कि राहे मुर्तजा रोड पर रमा सिंहल अस्पताल के सामने लघु व्यापारी 1986 से व्यापार कर रहे हैं और उनके पास नगर पालिका द्वारा आवंटित स्थल हैं। इन व्यापारियों ने 2025 तक का किराया भी जमा किया है, बावजूद इसके नगर पालिका उनके अधिकारों का उल्लंघन कर रही है और कार्रवाई की धमकी दे रही है।

न्यायालय के आदेश की अवहेलना

उन्होंने यह भी कहा कि अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश के मुताबिक व्यापारियों को बेदखल नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद नगर पालिका द्वारा जेसीबी और बुलडोजर के माध्यम से दुकानों को उजाड़ने की धमकी दी जा रही है, जिससे शहर का शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

रामपुर के विकास में बाधाएं

संदीप अग्रवाल ने रामपुर शहर के विकास में आ रही रुकावटों का भी उल्लेख किया। उन्होंने गांधी समाधि न्यू बायपास रोड, रामलीला ग्राउंड, कोसी मंदिर और अन्य क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि इन समस्याओं का समाधान किए बिना रामपुर का समुचित विकास संभव नहीं है।

प्रमुख लोग जो उपस्थित थे

ज्ञापन सौंपने के दौरान व्यापार मंडल के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें प्रदेश मंत्री पप्पू, नजाकत अली, अलाउद्दीन, मसूद अहमद, बाबू खान, दिलशाद अहमद, संदीप शर्मा, राजू सुमन, हरि ओम सैनी, इमरान खान, विवेक अग्रवाल और पट्टू भाई शामिल थे।

यह ज्ञापन व्यापारियों के हक की रक्षा और शहर के समुचित विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.