रामपुर: शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

रामपुर। कॉलेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य डा जागृति मदान , शिक्षा संकाय प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार चौधर डा अरविंद कुमार, डा सैयद अब्दुल वाहिद शाह, डा माणिक रस्तोगी, डा बिजेंद्र सिंह, डा नितिन त्यागी, डा शाहिदा परवीन, शरारिक शिक्षा विभाग प्रभारी डा मुजाहिद अली, इतिहास विभाग प्रभारी डा विजय कुमार राय, अर्थशास्त्र विभाग से डा वंदना शर्मा एवं बीएड संकाय के छात्र अध्यापकों इस खास मौके पर केक काटकर शिक्षक दिवस को मनाया।

इस अवसर पर डॉ. वी.के. राय ने अपने वक्तव्य में शिक्षा के विकास और आधुनिक प्रवृत्तियों का उल्लेख किया । उन्होंने 1857 के विद्रोह के समय की शिक्षा की स्थिति पर भी प्रकाश डाला और भारतीय शिक्षा प्रणाली में आई प्रगति की चर्चा की।

इस अवसर पर डॉ. मुजाहिद अली ने गुरु शब्द की गहन व्याख्या शंकराचार्य जी के अद्वैत सिद्धांत के आधार पर करते हुए बताया की गुरु वह है जो ईश्वर का साक्षात्कार कराने में मार्गदर्शन करे। उन्होंने शिक्षा के विकास में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के योगदान का जिक्र करते हुए शिक्षा में समावेशिता की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षकों को मान सम्मान प्रदान किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.