रामपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा के सुचितापूर्ण संचालन हेतु निरीक्षण और जनसुनवाई का आयोजन
आज दिनांक 21.08.2024 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर विद्यासागर मिश्र ने आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जनपद रामपुर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों और पुलिस कन्ट्रोल रूम, इन्टीग्रेटेड सर्विलांस सेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, इन्टीग्रेटेड सर्विलांस सेल में निगरानी हेतु जिले के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही, पुलिस अधीक्षक श्री विद्यासागर मिश्र ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया, जिसमें फरियादियों की समस्याओं और शिकायतों को सुना गया। जनसुनवाई के दौरान, पुलिस अधीक्षक स्वयं कार्यालय से बाहर आकर फरियादियों के पास पहुंचे और उनकी समस्याओं को गहराई से समझा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं और शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
इस तरह के प्रयासों से पुलिस भर्ती परीक्षा का संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है और नागरिकों की समस्याओं का प्रभावी समाधान भी किया जा रहा है।