रामपुर. रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में परेड़ का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक, राजेश द्विवेदी द्वारा परेड की सलामी ली गयी। परेड़ में लगे पुलिस कर्मियों का टर्न आउट चैक किया गया।
परेड़ के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में स्थित आदेश कक्ष में कर्मचारी गण का ओआर व भोजनालय,कैन्टीन, मनोरंजन कक्ष,एमटी शाखा,जिम,अतिथि गृह, नव-निर्माण,फायर स्टेशन आदि का निरीक्षण कर पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई आदि को चैक किया।
मैस में बने खाने को चैक कर उसकी गुणवत्ता को चैक किया गया तथा सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान सभी क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे।