रामपुर पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में किया शुक्रवार परेड का निरीक्षण

रामपुर: आज, 16 अगस्त 2024 को पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया। परेड की सलामी लेने के बाद उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया, जिसमें परेड में शामिल कर्मचारियों का टर्नआउट, लाइब्रेरी, पुलिस म्यूजियम, कैन्टीन, और मनोरंजन कक्ष का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई को भी चेक किया गया। तत्पश्चात, अर्दली कक्ष का आयोजन किया गया, जहां संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन/टांडा, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, और प्रतिसार निरीक्षक भी उपस्थित रहे।

इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक रामपुर और अपर पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में आगामी आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा को सफलतापूर्वक और निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

थाना स्वार: आपराधिक षडयंत्र रचकर वादी के साथ मारपीट और अपहरण के आरोप में चार वांछित अभियुक्तों को स्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के संबंध में क्षेत्राधिकारी स्वार ने जानकारी दी।

आपराधिक षडयन्त्र रचकर वादी के साथ मारपीट कर अपह्रण करने के अभियोग में चार वांछित अभियुक्तों को थाना स्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी स्वार द्वारा दी गयी बाइट।

रामपुर पुलिस अधीक्षक, एवं अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में आगामी आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी गण के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.