रामपुर, 26 नवम्बर : अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद के आदेशों के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक रामपुर ने जनपद में नियुक्त पैरोकारों और कोर्ट मोहर्रिर के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की। इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों के खिलाफ अभियोजन कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही और प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारी और पैरोकारों को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने सभी को कानून के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया और कोर्ट में अभियोजन की प्रक्रिया को तेज और सशक्त बनाने के लिए सभी प्रयासों को जोड़ने का निर्देश दिया।
गोष्ठी में अपराधी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण और न्यायालय में मामलों की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी को समन्वय के साथ काम करने का आग्रह किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई कि इस कदम से जनपद में कानून-व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर किया जा सकेगा।