रामपुर: पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने एकता शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में की सहभागिता

रामपुर, 25 फरवरी 2025: थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौकी एकता पर नवनिर्मित एकता शिव मंदिर में आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, रामपुर विद्यासागर मिश्र और अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर अतुल श्रीवास्तव ने सहभागिता की और विधिवत पूजा-अर्चना में भाग लिया।

पर्यावरण संरक्षण के लिए किया पौधारोपण
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रांगण में पौधारोपण किया। उन्होंने मौजूद पुलिस कर्मियों और स्थानीय नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बनाए रखने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे।

समारोह में शामिल गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली, चौकी प्रभारी एकता, पुलिस कर्मीगण और स्थानीय संभ्रांत व्यक्ति भी मौजूद रहे। इस आयोजन को समाज और पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय और सहभागिता का प्रतीक माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.