रामपुर: गन्ना समिति की बैठक संपन्न, किसानों के हित में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

रामपुर। गन्ना समिति रामपुर की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता गन्ना समिति रामपुर के अध्यक्ष विवेक कुमार पांडे ने की, जबकि संचालन समिति सचिव कृष्ण गोपाल गौतम ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि शासन की प्राथमिकता ही हमारी प्राथमिकता है। गन्ना किसानों के विकास, उन्नति और समृद्धि के लिए सरकार संकल्पित है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गन्ना आपूर्ति और भुगतान में शासन के मानकों का पूर्णतः पालन होना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि किसानों का गन्ना भुगतान 14 दिनों के भीतर होना चाहिए। बैठक में समिति की आय बढ़ाने, गन्ना किसानों के लिए समिति केंद्रों पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, किसान हितकारी नई गन्ना प्रजातियों के प्रचार-प्रसार और किसानों को उनकी बुवाई के लिए प्रोत्साहित करने जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों और किसानों ने गन्ना उत्पादन को बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.