रामपुर एसपी राजेश द्विवेदी का बड़ा खुलासा, ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत एक और चोर गिरफ्तार

पिता पुत्र की जोड़ी जय वीरू का द एंड

शाहबाज़ खान
शाहबाज़ खान

रामपुर से शाहबाज़ खान की रिपोर्ट ।
रामपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने एक बड़ा खुलासा कर पिता पुत्र की जोड़ी जय वीरू का द एंड कर दिया है। पुलिस ने पुत्र को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है और पिता की पुलिस को तलाश जारी है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है खास बात है कि रामपुर में पिछलें दिनों चोरी और ठगी की दो घटनाएं हुई थी जो पुलिस के लिए सर दर्द बन चुकी थी।
रामपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने टीम में सीओ सिटी को गठित किया, बाद में सीओ सिटी और थाना सिविल लाइन पुलिस ठगी और चोरी करने वालों की तलाश में जुड गई, बाद में पुलिस को पता चला पिता पुत्र की जय वीरू की जोड़ी है पुलिस पुत्र अभियुक्त विवेक शर्मा निवासी ग्राम जौहरपुर थाना सीबीगंज जनपद बरेली के नजदीक पहुंच गई और पकड़ लिया। बाद में पूछताछ की उसने पूछताछ में बड़े-बड़े खुलासे किये, वहीं एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्त विवेक शर्मा पर अलग-अलग जनपद में सात मुकदमे दर्ज हैं और इसके पिता जी विनोद कुमार शर्मा अभी फरार है,अभियुक्त कब्जे से एक सोने की चेन दो अंगूठी घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद हुई, पहले इसने थाना बहेड़ी में वर्ष 2017 में दरोगा बनकर एक सुनहार के यहां से ठगी कर 17 सोने की अंगूठियां भी चोरी की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.