रामपुर: एसओजी पुलिस की हिस्ट्रीशीटर और गोकशी अपराधियों से मुठभेड़

मौके से दो गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती

रामपुर में चैकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक स्वार को मुखबिर खास सूचना मिली की कुछ गौकश पशुओं को काटने की फिराक में है । तभी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक स्वार ग्राम रतनपुरा के जंगल में पहुंचे तो गौकशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किये । तभी पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी तो 2 बदमाशो के पैर में गोली लगी । वही घायल अभियुक्तो से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम आरेफीन पुत्र कलवा निवासी नरपतनगर थाना स्वार जनपद रामपुर व दूसरे ने अपना नाम आजम पुत्र नन्हे उर्फ प्रधान निवासी ग्राम दून्दावाला नरपतनगर थाना स्वार जनपद रामपुर बताया, दोनों थाना हाजा के प्रचलित दुराचारी है ।

अभियुक्तों को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र स्वार भेजा गया । दोनो अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास शमिल है, asp रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की
मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर नं0- यूपी 22 एडब्लू 6819, एक गौवंशीय पशु, 2 तमंचे 315 बोर, 2 खोखा कारतूस , 3 जिन्दा कारतूस , पशु काटने के उपकरण, काली पन्नी, 2 रस्सी आदि बरामद हुए है दोनों हिस्ट्री शीटरो पर थाना स्वार पर गंभीर मुकदमे दर्ज है ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.