रामपुर: रज़ा महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का छठा दिन
स्वयंसेवकों द्वारा शिविर प्रांगण की सफाई और रैली का आयोजन
रामपुर: रामपुर स्थित राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों ने शिविर प्रांगण की सफाई की और जलपान ग्रहण किया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने जन जागरूकता फैलाने के लिए ग्राम पैगा, सिंघन खेड़ा और पाखंड़वाला में रैली निकाली। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने खेतों और बागानों का निरीक्षण भी किया।
कृषक से बीज रोपण की जानकारी
इस दौरान कृषक मुरारी लाल ने स्वयंसेवकों को विभिन्न प्रकार के बीज रोपण और उनकी देखरेख के बारे में जानकारी दी। उन्होंने रतालू के बीज बोने और फसल तैयार होने की प्रक्रिया के बारे में बताया। साथ ही स्वयंसेवकों को बीज लगाना भी सिखाया।
गोष्ठी और सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
रैली की समाप्ति के बाद शिविर प्रांगण में भोजन ग्रहण किया गया और एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरुण कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. आकांक्षा देवी और डॉ. आयुष थे। इन अतिथियों ने स्वयंसेवकों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें समाज में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सहायक के तौर पर योगदान
शिविर के सहायक के तौर पर डॉ. रेखा कुमारी और डॉ. अख्तर हुसैन ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन ईरम नईम (प्रवक्ता उर्दू) ने किया।
स्वयंसेवकों की प्रतिभा का प्रदर्शन
कार्यक्रम के दौरान कुछ स्वयंसेवकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ज़ीशान, ज़ैद और यूनुस ने एक कव्वाली प्रस्तुत की, जबकि इल्मा और मुस्कान ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। तैफ ने गिटार वादन किया और ज़ीशान ने गायन के साथ प्रस्तुति दी, जिसने सभी को मोहित कर दिया।
कार्यक्रम में अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में डॉ. नरेश कुमार, डॉ. गजेंद्र सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार और ईरम नईम उपस्थित थे। शिविर के सभी स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया।