रामपुर में अधिकांश पैक्स समितियों पर एनपीके खाद खत्म हो चुकी है, जिससे किसानों को गेहूं की बुवाई में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ता विकास भवन के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए।
जिला कृषि अधिकारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को दिया आश्वासन
धरना स्थल पर जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा और सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक गणेश गुप्ता ने पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली और खाद विक्रेताओं को फोन कर स्टॉक की स्थिति का जायजा लिया। किसानों को आश्वासन दिया गया कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
खाद की कमी से किसान परेशान
जिले में गेहूं की बुवाई के सीजन में खाद की किल्लत ने किसानों को परेशान कर रखा है। भाकियू के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के नेतृत्व में किसान प्रदर्शन के लिए विकास भवन पहुंचे थे। हसीब अहमद ने आरोप लगाया कि जिले में सिर्फ पांच पैक्स समितियों पर ही खाद उपलब्ध है, जबकि माफिया पहले से खाद का स्टॉक कर ब्लैक में बेच रहे हैं।
धरना समाप्त
जिला कृषि अधिकारी और सहायक आयुक्त द्वारा किसानों को खाद उपलब्ध कराने के बाद महासचिव हसीब अहमद ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। धरने में प्रमुख रूप से मित्रपाल, चौधरी अजीत सिंह, जुबैद आलम, शबाब, तालिब, छिद्दा नेता, रामऔतार, शकील अहमद, गुलाम मोहम्मद, जीशान, रामबहादुर, कमलेश, खलील अहमद, दीप सिंह, बाबूराम, शेर सिंह, सुरेश, राजपाल, सुबहान अली और मोहम्मद मुस्तकीम शामिल थे।