रामपुर। रामपुर मे पुलिस उपमहानिरीक्षक,मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुनिराज के द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में बाद सलामी लेकर पुलिस अधीक्षक, रामपुर राजेश द्विवेदी की उपस्थिति में रिर्जव पुलिस लाइन रामपुर में ग्राम पहरियों के साथ गोष्ठी की गई एंव ग्राम पहरी पुस्तिका का विमोचन किया गया।
ग्राम पहरी गोष्ठी में ग्राम पहरियों को ग्राम पहरी पुस्तिका के साथ कड़ी ठण्ड के दृष्टिगत गर्म कोट का भी वितरण किया गया ।
ग्राम पहरी गोष्ठी के दौरान ग्राम पहरियों को आगामी कार्यक्रम को देखते हुए सजग रहने एंव सूचनाओं को थानों पर सूचित करने के लिए जागरुक किया गया ।
आगामी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम/गणतंत्र दिवस/आगामी चुनाव के दृष्टिगत जनपद रामपुर पुलिस के राजपत्रित अधि0/थाना प्रभारीगण के साथ गोष्ठी कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।
पुलिस अधीक्षक,रामपुर एंव अपर पुलिस अधीक्षक,रामपुर द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया । गोष्ठी के पश्चात शाहबाद गेट से एलआईसी तिराहा तक नगर क्षेत्र में कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत महत्वपूर्ण स्थानों / भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मय पुलिस बल के पैदल गस्त की गई ।