रामपुर: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू, छात्रों की बड़ी संख्या में उपस्थिति
रामपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के अंतर्गत सेमेस्टर परीक्षाओं का शुभारंभ स्थानीय महाविद्यालय में हुआ। परीक्षाएं तीन पालियों में संपन्न हुईं, जिसमें छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
प्रथम पाली:
सुबह की पाली में बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर (बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन) और बी.एससी (फिजिक्स) के कुल 486 पंजीकृत छात्रों में से 463 ने परीक्षा दी। इस पाली में 23 छात्र अनुपस्थित रहे।
दूसरी पाली:
दोपहर 11:30 से 1:30 बजे तक आयोजित दूसरी पाली में स्नातक तृतीय सेमेस्टर (बी.कॉम, कॉमर्स, भौतिक विज्ञान और बी.ए फारसी) के 417 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 410 उपस्थित रहे। सात परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
सायं पाली:
शाम की पाली में बी.कॉम, बी.ए (पर्शियन) और बी.एससी (भौतिकी) के कुल 362 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 356 छात्रों ने परीक्षा दी। छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं, और परीक्षाएं शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गईं। महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा प्रक्रिया के सफल आयोजन के लिए अपने कर्मचारियों की सराहना की।