रामपुर : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने रामपुर स्थित आर्यभट्ट नक्षत्र शाला का किया निरीक्षण

रामपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अनिल कुमार ने रामपुर शहर में स्थित आर्यभट्ट नक्षत्र शाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री विद्या सागर मिश्र के साथ नक्षत्र शाला के सभी हिस्सों का दौरा किया और वहां की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों से इस नक्षत्र शाला के संचालन के संबंध में चर्चा की और इसे शीघ्र पुनः संचालित करने की आवश्यकता को बताया।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का विजन है कि उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों में नक्षत्र शाला और साइंस पार्क का निर्माण किया जाए। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रामपुर स्थित नक्षत्र शाला का पुनर्निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से किया जाएगा। यह नक्षत्र शाला गोरखपुर और लखनऊ में बने नक्षत्र शालाओं की तर्ज पर तैयार की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शाला के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण का कार्य 2025 के अंत तक पूरा कर लिया जाए।

श्री अनिल कुमार ने नक्षत्र शाला के संचालन से संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला प्रशासन को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना के संबंध में शीघ्र ही शासन को पत्र भेजा जाए, ताकि कार्य की शुरुआत हो सके।

उन्होंने बताया कि नक्षत्र शाला विद्यार्थियों को ब्रह्मांड और विज्ञान जगत की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान करेगी, जिससे उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। इससे पहले बाढ़ के दौरान कोसी नदी के जल प्रवाह से शाला की मशीनें खराब हो गई थीं, जिसके कारण इसका संचालन बंद कर दिया गया था। अब इसे पुनः बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और इसे अधिक सुविधाजनक बनाने का भी प्रयास किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.