रामपुर। जिले में संचालित शराब की दुकानों पर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट और सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी और सभी आबकारी निरीक्षकों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के अंतर्गत जनपद में तैनात अधिकारियों की बैठक के दौरान जनपद में राजस्व संग्रह और अवैध शराब के मामलों में प्रवर्तन की कार्यवाही के बारे में विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि जिले में कहीं से भी ओवररेटिंग की शिकायत नहीं आनी चाहिए साथ ही आबकारी मानकों का भी सख्ती से अनुपालन होना चाहिए। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।