रामपुर: राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की चारों इकाइयों राधाकृष्णन दल, रानी लक्ष्मीबाई दल, आजाद दल और अंबेडकर दल के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
शिविर के पहले चरण में स्वयंसेवकों ने प्राथमिक विद्यालय पैगा के परिसर में साफ-सफाई की और जलपान ग्रहण किया। इसके बाद, छात्रों ने ग्राम पैगा, ग्राम करामतनगर, पाखड़वाला, और सिंगन खेड़ा में जन जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान, स्वयंसेवकों ने मतदान, नारी शिक्षा, स्वच्छ भारत, सड़क सुरक्षा आदि पर नारे लगाए और लोगों को जागरूक किया।
रैली के बाद शिविर प्रांगण में आयोजित गोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सतीश कुमार, रेंजर रामपुर (जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, वन विभाग) ने सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर किया। सतीश कुमार ने अपने वक्तव्य में वन जीवों के संरक्षण, जैव विविधता, पक्षियों के रंग, और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मानव का सर्वप्रथम धर्म है कि वह प्रकृति और उसके संसाधनों का उचित उपयोग करे और दुरुपयोग से बचे।
इसके बाद, महाविद्यालय के सीनियर प्राध्यापक डॉ. अरशद रिज़वी ने स्टीव हॉकिंस जैसे महान वैज्ञानिकों के बारे में बात की और छात्रों को अपने मानसिक क्षमताओं का उपयोग करते हुए उच्चतम लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. जहांगीर अहमद खान ने छात्रों को अनुशासन और अच्छे आचार-व्यवहार की अहमियत पर जोर दिया। वहीं, सीनियर प्राध्यापिका प्रोफेसर डॉक्टर बेबी तबस्सुम ने छात्रों को अपने आत्मविश्लेषण करने और अपनी खामियों को पहचानने की सलाह दी, ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकें।
गोष्ठी में डॉ. प्रशांत, डॉ. राजकुमार, डॉ. उपदेश छिमवाल, डॉ. लोकेश कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. मोहम्मद नासिर, डॉ. कैश मिया, और एडवोकेट फैसल शाह खान की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन ईरम नईम (प्रवक्ता उर्दू) द्वारा किया गया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. नरेश कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. गजेंद्र सिंह और ईरम नईम की उपस्थिति भी सराहनीय रही। स्वयंसेवकों में भूरा कुमार, राधा, मेघा, समी, जै़द, ज़ीशान, सुहानी, रिंकी, इल्मा, मेहनाज, नैना, रिंकेश, ताबिश, सलमान, सोफिया, धीरज, प्रतीक, मोहित, पूरन, राजेंद्र, वैशाली, पवन, आफिया, जेहरा, अंजलि, नीरज, विनीता, खुशबू, अनम, दानिश, उमंग, और ईरम सहित कई स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आज शिविर में छात्रों ने चार्ट और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें पशु रक्षा, कृषकों का महत्व, और सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप विषय पर अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया।